उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश विरोधी लोग देश की एकता को तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखिन: की बात करता है. सनातन विरोधी देश को तोड़ना चाहते हैं. जब जब सनातन धर्म कमजोर होगा तब तब भारत भी कमजोर होगा. ऐसा हुआ तो दुनिया के मानवता पर संकट पैदा होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां भी सनातन धर्म के मार्ग में बाधा हो उसे सही समय रहने सही करना होगा. अगर बीमारी होती है तो समय रहते बीमारी का इलाज किया जाता है. तब जाकर बीमारी होती है. लेकिन अगर लापरवाही की जाए तो वह बीमारी लाइलाज (असाध्य) हो जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भेदभाव हो रहा है तो समय रहते दूर करें. कोई हमारे बीच में भेदभाव न कर सके. लोग हमें जाति, छुआछूत के नाम पर बांटेंगे. वो धर्मांतरण, गो हत्या, जैसी राष्ट्र विरोधी कार्य को बढ़ावा देंगे. ऐसे लोगों से हमें सतर्क होना होगा.