राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के मसले पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि – कांग्रेस स्पष्ट करे कि देश में एक कानून होना चाहिए या नहीं. इन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ के साथ हिंदू कोड बिल भी ला दिया. चलो मान लिया कि पर्सनल लॉ होना चाहिए तो पूरा शरिया लागू करिए. विवाह और तलाक के लिए पर्सनल लॉ, तुष्टिकरण की शुरुआत तो यहीं से हुई. आप तुष्टिकरण नहीं ला सकते. हमने उत्तराखंड में यूसीसी लाने का काम किया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 के मुद्दे पर भी कांग्रस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने साल तक धारा 370 को गोद में खिलाती रही. लोग कहते थे कि खून की नदियां बहने लगेंगी. नरेंद्र मोदी जैसे ही दूसरी बार सत्ता में आए और एक ही झटके में इसे हटाने का काम किया. खून की नदियां तो छोड़ो, एक कंकड भी चलाने की किसी में हिम्मत नहीं हुई. आज सभी केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर नंबर वन है. वहां एक लाख 19 हजार करोड़ का निवेश आ गया है और विपक्ष पूछता है कि धारा 370 हटाने से क्या होगा. मैं बताता हूं इससे आपकी तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई. (तस्वीर साभार – अमित शाह फेसबुक पेज से साभार)