Maha Kumbh Prayagraj : मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि – अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ भी होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं. पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग होगा. इससे 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इससे कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है.
महाकुंभ की तैयारी
4000 हेक्टेयर क्षेत्र में 25 सेक्टर में बंटेगा कुंभ क्षेत्र
10 हजार संस्थाओं का सहयोग
12 किलोमीटर लंबे घाट
1850 हेक्टेयर क्षेत्र में पार्किंग
30 पांटून पुल
67 हजार स्ट्रीट लाइट
1,50,000 शौचालय
1,50,000 टेंट
25 हजार से ज्यादा पब्लिक एकोमडेशन
बता दें कि इस बार महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान देश दुनिया से आने वाले लाखों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ हर बारह साल में एक बार आता है.
मकर संक्रांति का स्नान – 14 जनवरी
मौनी अमावस्या का स्नान – 29 जनवरी
बसंत पंचमी का स्नान – 3 फरवरी
माघी पूर्णिमा का स्नान – 12 फरवरी
महाशिवरात्रि का स्नान – 26 फरवरी
(तस्वीर साभार- https://kumbh.gov.in)