UP by-election results:उपचुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि – उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा सुशासन एवं जन कल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार और सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे – सेफ रहेंगे.
क्या कहा था सीएम योगी ने ?
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. देश तब सशक्त रहेगा, जब हम एक रहेंगे, नेक रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां बांग्लादेश वाली गलतियां नहीं होनी चाहिए. रामनवमी और गणपति की शोभायात्रा पर पथराव और अत्याचार वहीं होते हैं, जहां हम बंटे होते हैं. अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे स्थानों पर भी हमें अपमान झेलना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अमरावती में तांडव भी इसलिए हो रहा था. उन्होंने कहा कि यह देश इसलिए बंटा था. क्योंकि आप बंटे थे. हिंदू बंटे थे तो काटे जा रहे थे. हम बंटे तो पत्थरबाज फिर से रामनवमी और गणपति शोभायात्रा पर पथराव करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव और लैंड जिहाद के नाम पर जमीनों पर कब्जा होगा और बेटियों की सुरक्षा खतरे में होगी. उन्होंने जनता को आगाह किया कि जाति के नाम पर बांटने वाले नेता देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. हमें बंटना नहीं है. बंटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को लव जिहाद, लैंड जिहाद और पैनकार्ड जिहाद का नया अड्डा बनाने वाला महाअनाड़ी गठबंधन है. ऐसे जिहाद की समस्या का समाधान भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है. (तस्वीर साभार- सीएम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)