उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन ऊर्जा आज भले ही कुछ महंगी है. लेकिन आने वाले वक्त में यह मोबाइल फोन कॉल जितनी सस्ती हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य की ऊर्जा है. यूपी में प्रचुर जल संसाधन होने की वजह से इसके विकास की व्यापक संभावना है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 22 हजार मेगावाट रिन्यूवल एनर्जी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. अब तक इस सेक्टर में हम 6 हजार मेगावाट तक पहुंचे हैं.
गोरखपुर में खानीपुर गांव में देश के दूसरे हाइड्रोजन पॉवर प्लांट के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाइस हजार मेगावाट रिन्यूवल एनर्जी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि रिन्यूवल एनर्जी के लिए किसी न किसी अन्य एनर्जी की जरूरत होती है. हाइड्रोजन प्लांट इस कमी को पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और बीमारियों से बचाव में ग्रीन एनर्जी की बड़ी भूमिका होने जा रही है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)