त्यौहारी सीजन में उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा अधिकारियों से कहा है कि धनतेरस और दीवाली के मौके पर बेवजह छापेमारी की कार्रवाई से बचा जाए. उन्होंने साफ कहा है कि इस दौरान व्यापारियों और उद्मियों के उत्पीड़न की शिकायत नहीं आनी चाहिए.
Chief Minister Yogi Adityanath ने राज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि फील्ड में वहीं अफसर तैनात किए जाएं जो टार्गेट प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध हों और जिनकी इमेज साफ सुधरी हो. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में GST सुधार के पॉजिटिव नतीजे दिखने शुरू हो जाएंगे.
बैठक में Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि असंतोषजनक प्रदर्शन करने वालों की जवाबदेही तय होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को बाजार में जाने और व्यापारियों से मिलकर उनकी अपेक्षाओं को समझने के भी निर्देश दिए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)