भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में Pakistan की जमकर बेइज्जती की. भारत ने कहा कि – ये दुनिया का ऐसा मुल्क है जो अपने ही नागरिकों पर लड़ाकू विमानों से बम गिराता है और उनकी हत्याएं करता है. हमारे इलाकों पर लालच करने के बजाए, Pakistan को अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए और अगर उन्हें आतंक का निर्यात करने, अपने लोगों पर बमबारी करने और आंतकियों को पालने-पोसने से फुर्सत मिले तो उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश करना चाहिए.
अभी 22 सितंबर को पाकिस्तानी एयरफोर्स ने जेएफ17 फाइटर विमानों से खैबर पख्तूनख्वा की तिहार घाटी में आठ बम बरसाए थे. जिसमें करीब तीस लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें निर्दोष महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल थे. इस बमबारी को इमरान खान की पार्टी Pakistan तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने ही नागरिकों पर जेट बॉम्बिंग करार दिया था.