जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने पाकिस्तान को जमकर फटकरा लगाई है. सिंधु जल संधि के मसले पर भारत ने कहा कि स्थाई सहयोग भरोसे पर टिका होता है. आतंक पर नहीं. भारत ने पाकिस्तान से कहा कि साल 1960 में सिंधु जल संधि दोस्ती और आपसी सहयोग की भावना से की गई थी. लेकिन 1960 की दुनिया आज की दुनिया की तरह नहीं थी. भारत ने कहा कि हमें इस बात की चिंता है कि पाकिस्तान इसे सियासी रंग दे रहा है. जिसका मकसद असल मुद्दों को भटकाना है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले किए थे. जिसमें साल 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित किया गया था. अब इस मुद्दे को पाकिस्तान हर मंच से उठाकर भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है. क्योंकि भारत के इस फैसले का पाकिस्तान पर गहरा असर दिखने लगा है.