अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump 20 जनवरी को शपथ लेंगे. लेकिन उनसे उम्मीदें इतनी हैं कि कई मसलों पर उनसे अभी से एक्शन की मांग की जाने लगी है. वहां बसे भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ट्रंप प्रशासन से संपर्क साधने की कोशिश अभी से शुरू कर दी है.
डोनाल्ड ट्रंप से भारत में हिंदू समाज के लोगों ने कई उम्मीदें लगा रखी हैं. उनकी जीत के लिए भारत में उनके सपोर्टर्स ने पूजा-पाठ करके भगवान से उनकी जीत के लिए प्रार्थना की गई थी. दरअसल हिंदुओं की रक्षा को लेकर पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान सामने आया था. जिसके बाद उनके समर्थन में ऐसे पूजा पाठ आयोजित कराए जा रहे हैं. बता दें डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस पर निशाना साधा था.
दीपावली की शुभकामना देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि – बांग्लादेश में हिंदुओं पर भीड़ हमला कर रही है. लूटपाट कर रही है. वहां अराजकता की स्थिति है. मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी भी नहीं होता. कमला और बाइडेन ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि वो कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदुओं की रक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अच्छा दोस्त बताया और भारत के साथ अच्छे संबंध कायम करने की बोत दोहराई. (तस्वीर साभार- डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पेज से साभार)