भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका को दो टूक सुना दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्ताविक व्यापार समझौते पर बातचीत में हमारी कुछ रेड लाइंस हैं और सरकार किसानों और छोटे उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते में इस समय की 3 बड़ी समस्याएं हैं. जिसमें व्यापार और टैरिफ, रूस से कच्चे तेल की खरीद और पाकिस्तान के मामले में अमेरिका का दखल शामिल है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की दुनिया से निपटने की शैला परंपरागत अमेरिकी विदेश नीति से अलग है. इस वक्त पूरा विश्व इस बदलाव का सामना कर रहा है. हमने ऐसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पहले नहीं देखा जिसने सार्वजनिक रूप से विदेश नीति चलाई हो. विदेश मंत्री ने रूस से कच्चे तेल की खरीद के मामले में कहा कि – यह मजेदार है कि खुद को प्रो बिजनेस बताने वाला अमेरिका दूसरों पर बिजनेस करने का आरोप लगा रहा है. (Photo created by AI)