बांग्लादेश में बदले हालात के बाद यहां पाकिस्तान की बढ़ती एक्टिविटी के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दे ही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि – हम अपने निकटतम पड़ोसी देशों में हो रही घटनाओं पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. खासकर उन घटनाओं पर जो राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हैं. अगर जूरूरी हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बांग्लादेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने गुप्त रूप से अपने 4 टॉप अधिकारियों को भेजा है. इससे भारत की टेंशन बढ़ गई है. इस बीच बांग्लादेशी सेना की एक टीम भी पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां वो पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से मुलाकात कर रही है.
बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री रहने के दौरान आईएसआई की एक्टिविटी पर सख्त रोक थी. लेकिन अब जब हालात बदल गए हैं तो आईएसआई बांग्लादेश में अपनी पैठ बढ़ाने की फिराक में है. यह बार भारत की परेशानी बढ़ सकती है.