मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस बटालियन को अब अहिल्या माता के नाम से जाना जाएगा. इंदौर शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात का एलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपने को साकार करना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है, इसलिए अहिल्याबाई के नाम से युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई के तीन सौवें जन्म जयंती वर्ष और विजयदशमी के मौके पर इंदौर में डीआरपी लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महेश्वर में बूढ़ी जीन परिसर में शस्त्र पूजन किया. यहां उन्होंने 83.29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. यहां महाकाल लोक की तर्ज पर अहिल्या माता लोक भी बनाया जाएगा. इसके अलावा टेक्सटाइल, बुनकरों के लिए टूरिज्म विलेज बनाया जाएगा.