Madhya Pradesh Mandir : नवरात्र चल रहा है, ऐसे में हमारी टीम अपने पाठकों को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के माता के मंदिरों के बारे में बता रही है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मध्य प्रदेश में इंदौर के बिजासन माता मंदिर के बारे में. करीब हजार साल पुराने इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों को संतान की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि नव-विवाहित जोड़े बिजासन माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं. इस मंदिर में माता के स्नान रूप के दर्शन होते हैं. यहां देवी के 9 स्वरूप के दर्शन मिलते हैं.
बिजासन माता मंदिर का इतिहास
हजार साल पुराने इस मंदिर का निर्माण 1760 में इंदौर के राजा शिवाजीराव होल्कर ने करवाया था. इतिहासकारों का कहना है कि दो वीर भाई आल्हा और ऊदल ने मांडू के राजा को हराने के लिए बिजासन माता पर भरोसा किया था. पुराने जमाने में मंदिर के आस-पास जंगल होने की वजह से यह जगह तंत्र-मंत्र सिद्धी के जानी जाती थी. बाद में शिवाजीराव होल्कर ने यहां चबूतरे में पूजी जाने वाली माता का मंदिर बनवा दिया. इसके बाद इस मंदिर में कई निर्माण कार्य कराए गए. नवरात्र के दिनों में मंदिर में मेला भी लगता है.
कैसे पहुंचें बिजासन माता मंदिर ?
बिजासन माता मंदिर इंदौर शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित है जो इंदौर रेलवे स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर है. (तस्वीर साभार – Bijasan Mata Mandir फेसबुक पेज से साभार)