मध्य प्रदेश को औद्योगिक इकाइयों के लिए 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. कोयम्बटूर में Investment Opportunities in Madhya Pradesh’के इंटरएक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात की जानकारी दी. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव, तमाम बिजनेसमैन को सात-आठ फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निमंत्रण देने आए थे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बिजनेसमैन और बिजनेस को एमपी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार का एक उद्योग कार्यालय कोयम्बटूर में खुलेगा. जो दोनों राज्यों के बीच बिजनेस को बढ़ाने के लिए पुल का काम करेगा.
तमिलनाडु में Investment Opportunities in MP सफल आयोजन (प्रमुख निवेश प्रस्ताव)

एससीएम गार्मेंट्स – 100 करोड़ का निवेश (2000 रोजगार का अनुमान)
ट्रिविट्रॉन हेल्थकेयर – 100 करोड़ का निवेश (100 रोजगार का अनुमान)
हेक्सागॉन सिस्टम्स – 100 करोड़ का निवेश (1000 रोजगार का अनुमान)
लक्ष्मी कल्पना मिल्स – 155 करोड़ का निवेश (1500 रोजगार का अनुमान)
एसकेएल समूह – 200 करोड़ का निवेश (1000 रोजगार का अनुमान)
वंडरला – 300 करोड़ का निवेश (1000 रोजगार का अनुमान)