उत्तर प्रदेश क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतार चुके है. इससे लाखों लोगों को नौकरी मिल रही है. मुख्यमंत्री योगी ने दो दिवसीय कौशल मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन के दौरान कहा कि कुशल युवा ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है. अगर प्रदेश की विकसित बनाना है तो यहां के युवाओं को उनकी रुचि और योग्यता के मुताबिक प्रशिक्षित कर सक्षम बनाना होगा.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज का युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और थ्री डी प्रिंटिंग जैसे सेक्टर में खुद को साबित कर रहा है. अगर युवा सही दिशा में प्रयास करें तो रोजगार कोई कमी नहीं है. सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाया है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 कैंडिडेट्स को यूथ आइकन सम्मान और 5 कौशल रथों को रवाना किया. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)