आतंकी संगठन ISIS के भारत प्रमुख को असम से गिरफ्तार किया गया है. हारिस फारुकी भारत में ISIS का प्रमुख है. असम पुलिस ने हारिस फारुकी और उसके एक साथी को बांग्लादेश सीमा पार करने के बाद धुबरी जिले से गिरफ्तार किया. हारिस फारुकी देहरादून के चकराता इलाके का रहने वाला है. जबकि उसका साथी रेहान पानीपत का. रेहान पहले हिंदू था. उसका नाम अनुराग सिंह था. उसने इस्लाम अपना लिया था. उसकी पत्नी एक बांग्लादेशी नागरिक है. दोनों आतंकी ISIS के एक्टिव मेंबर हैं. इन्होंने कई आतंकी वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें लोगों की भर्ती, आतंकी फंडिंग करना भी शामिल था.
असम पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के खिलाफ कई केस चल रहे हैं. एनआईए को भी इनकी तलाश थी. अब असम पुलिस इन्हें एनआईए को सौंप देगी. दोनों किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए भारत की सीमा में दाखिल हुए थे. लेकिन खुफिया सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ लिया गया. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
इससे पहले जनवरी में भी महाराष्ट्र एटीएस ने नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया था. जिस पर आईएसआईएस को समर्थन और फंडिंग करने का आरोप है. बता दें कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, मध्य पूर्व के मुल्कों में एक्टिव सुन्नी संगठन है. दुनिया में इस्लामी राज्य की स्थापना का मकसद लिए इस संगठन ने अपने प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी को सभी मुस्लिमों का खलीफा घोषित किया है. इसे बेहद ही कट्टर और क्रूर आतंकी संगठन माना जाता है. जिसे हर महीने करोड़ों की फंडिंग मिलती है. एक वक्त ऐसा था जब इसने इराक और सीरिया के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर लिया था. 2019 में इसके प्रमुख अल बगदादी के मारे जाने के बाद भी यह आतंक का पर्याय बना हुआ है. (तस्वीर साभार – NIA के एक्स अकाउंट से)