मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों की खाली जमीनों पर IT पार्क बनाने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में इस बात की संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों की खाली जमीनों या फिर उसके पास खाली जमीनों पर आईटी पार्क विकसित किए जाएंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में जबलपुर, सागर, रीवा और उज्जैन में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इन कॉलेजों के पास बड़े कैंपस हैं. इनका इस्तेमाल आईटी पार्क के लिए किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि विभाग को नए आईटीआई खोलते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्रदेश का कोई भी विकासखंड बगैर आईटीआई के न रहे. जिन इलाकों में आईटीआई नहीं है. वहां कम से कम एक आईटीआई खोला जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें रोजगार और प्लेसमेंट पर जोर देना होगा. साथ ही हार्टिकल्चर में बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं हैं.