जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस बने हैं. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में उन्हें बतौर चीफ जस्टिस शपथ दिलाई. इससे पहले जस्टिस सुरेश कुमार कैत दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर जस्टिस के पद पर थे. बतौर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उनका कार्यकाल छह महीने का ही होगा. बता दें कि यह पद 24 मई से खाली था.
1989 में वकालत की शुरुआत करने वाले जस्टिस सुरेश कुमार कैत हरियाणा के कैथल जिले से हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की. साल 2008 में वो दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज बने. यहीं उन्हें साल 2013 में स्थाई जज के पद पर प्रमोशन भी मिला.