उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर कहा कि – बाबूजी का पूरा जीवन भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीयता और जनता की सेवा को समर्पित रहा. कल्याण सिंह की विरासत ही आज राज्य के विकास की आधारशिला बनी है. उन्होंने कहा कि बाबूजी का जन्म अलीगढ़ के एक छोटे से किसान परिवार में हुआ था. आरएसएस से उन्हें बचपन में ही राष्ट्रीयता के संस्कार मिले. शिक्षक के रूप में फिर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपना जीवन मां भारती और भारतीयता के लिए समर्पित कर दिया. आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश की जनता की ओर से हर रामभक्त की ओर से यूपी सरकार की ओर से मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिरा, तब कल्याण सिंह जी ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. उन्होंने कहा कि किसी रामभक्त को आंच नहीं आनी चाहिए. उन्होंने साहस दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने कहा कि – कांग्रेस ने 1992 में अलोकतांत्रिक तरीके से उनकी सरकार को बर्खास्त किया था. उस कठिन वक्त में उन्होंने बिना देर किए रामजन्मभूमि आंदोलन के लिए अपने पद का बलिदान दिया. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)