राणा सांगा की जयंती पर आगरा में जुटे करणी सेना के कार्यकर्ता ने समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पुलिस पहुंची करणी सेना के कार्यकर्ता भड़क गए. माहौल बिगड़ने पर पुलिस वापस चली गई. कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के घर की ओर कूच करने का एलान किया था. इसलिए उनके घर पर एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
करणी सेना की मांग है कि समाजवादी पार्टी रामजी लाल सुमन की सदस्यता फौरन खत्म की जाए. इसके अलावा महाराणा सांगा और हिंदुओं पर की गई गलत बयानबाजी के लिए रामजी लाल सुमन पर देशद्रोह का केस चलाकर गिरफ्तारी करने और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन लिया जाए. करणी सेना ने कहा है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो उनके कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.
बता दें कि रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि – बीजेपी वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है. बाबर को कौन लाया. बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं, देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी.