केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को 10 साल के कार्यकाल का जवाब तो देना ही पड़ेगा. इस बार दिल्ली की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ये जब राजनीति में आए थे तब कहते थे कि हम सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे. आज 50 हजार गज में दिल्लीवालों के 45 करोड़ रुपए का अपने लिए शीश महल बनवा लिया. इन्होंने दिल्ली के लिए काम नहीं किया.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घोटालों की लंबी लिस्ट है. शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, सीसीटीवी घोटाला, बस खरीद में घोटाला. हम पर जो आरोप लगाना है लगाइए लेकिन अब आपको अपने दस साल का जवाब दिल्ली को देना ही होगा. गृहमंत्री ने कहा कि कुछ बच्चे मुझसे मिलने आए थे तो मैंने उनसे पूछा कि केजरीवाल जी ने क्या किया. तो एक बच्चे ने कहा कि उन्होंने एक बड़ा 45 करोड़ का शीशमहल खुद के लिए बनवा लिया. (तस्वीर साभार- अमित शाह फेसबुक पेज से साभार)