Prayagraj Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार Prayagraj Maha Kumbh 2025 का ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है. इसके लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. रेलवे भी कुंभ मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. ये स्पेशल ट्रेनें 9 जनवरी से चलाई जाएंगी.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से मऊ के लिए 14 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेन 9 जनवरी से 27 फरवरी तक संचालित होंगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज – दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आजमगढ़.
पश्चिमी रेलवे की कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन संख्या 09413/09414 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (10 फेरे)
ट्रेन संख्या 09421/09422 साबरमती-बनारस (वाया गांधीनगर कैपिटल) महाकुंभ मेला स्पेशल (06 फेरे)
ट्रेन संख्या 09555/09556 भावनगर टर्मिनस-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (06 फेरे)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की स्पेशल ट्रेनें
- 082521 रायगढ़ से 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे रवाना होगी. फिर चांपा, बिलासपुर होते हुए 26 जनवरी की सुबह 10 वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 27 जनवरी की सुबह 10.50 बजे वाराणसी से रायगढ़ के लिए रवाना होगी. अगले दिन यानी 28 जनवरी की सुबह 5.25 बजे रायगढ़ पहुंचेगी.
- दुर्ग से 08 फरवरी को दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी. फिर रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर पेंड्रारोड होते हुए 09 फरवरी को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसके बाद 10 फरवरी को 10.50 बजे वाराणसी से दुर्ग के लिए रवाना होगी.
- बिलासपुर से 22 फरवरी को सुबह 8.15 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन 23 फरवरी को सुबह 10 वाराणसी पहुंचेगी.