इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है. ममता बनर्जी को ही नेता बनाया जाना चाहिए. इससे पहले ममता बनर्जी ने बंगाल की मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ मोर्चे को चलाने की जिम्मेदारी संभालने की बात कही थी.
इंडिया ब्लॉक का गठन मैंने किया था. अब इसका नेतृत्व करने वाले इसका प्रबंधन नहीं कर सकते तो मैं क्या कर सकती हूं. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा. अगर मौका मिला तो मैं इसका बेहतर संचालन सुनिश्चित करूंगी. मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं – ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख.
हम ममता बनर्जी की राय जानते हैं. हम भी चाहते हैं कि वो इंडिया अलायंस की एक प्रमुख भागीदार बनें. चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना. हम सब एक साथ हैं. हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे- संजय राउत, नेता शिवसेना, यूबीटी (तस्वीर साभार – Indian National Congress-Punjab फेसबुक पेज से साभार)