लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. ऐसा माना जा रहा है कि TRF चीफ शेख सज्जाद गुल इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) है. बता दें कि द रेजिस्टेंस फ्रंट पहले भी कई टार्गेट किलिंग्स में शामिल रहा है. बता दें कि रविवार को देर रात श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे की टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए आतंकी हमले में बडगाम के डॉक्टर शहनवाज मीर और पंजाब-बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई थी.
इस जघन्य और कायरतापूर्ण हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें हमारे सुरक्षाबलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस दुख की घड़ी में मैं मृतकों के परिवार के साथ हूं – अमित शाह, गृहमंत्री
गैर स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमला बहुत दुखद है. ये लोग इलाके में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं- उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर