विपक्षी गठबंधन INDIA बिखरता नजर आ रहा है. उसमें नेतृत्व को लेकर मची रार बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि कांग्रेस को विपक्षी गठबंधन को लीड करने के बारे में विचार नहीं करना चाहिए. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि – ममता बनर्जी में क्षमता है, दूसरे नेता भी हैं. जो गठबंधन को लीड कर सकते हैं. जो भी इसकी अगुआई करना चाहे, उसे ऐसा करने देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि विपक्षी गठबंधन को कौन लीड करता है. वजह यह है कि कांग्रेस और उनके नेताओं का स्थान हमेशा ही अहम रहेगा. जरूरी नहीं कि वो अकेली अहम पार्टी हो. वह विपक्षी गठबंधन में अहम पार्टी रहेगी. मुझे लगता है कि उसमें राहुल गांधी को ज्यादा रिस्पेक्ट मिलेगी. जितना उन्हें गठबंधन के अध्यक्ष रहने पर मिलती.
बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ विपक्ष में सभी को साथ लेकर चनता होगा. अगर मुझे इसकी जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं इसे सही तरह से चलाने की कोशिश करूंगी. मैं बंगाल के बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं विपक्षी गठबंधन को यहां से चला सकती हूं. ममता बनर्जी के इस बयान का लालू यादव ने भी समर्थन किया था. (तस्वीर साभार – इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब फेसबुक पेज से साभार)