दिल्ली में हास्य कलाकार रतन रंजन के अपहरण की कोशिश की गई. बदमाश जब इसमें नाकाम रहे तो उन्होंने उन पर जानलेवा हमला भी किया. घटना के वक्त रतन रंजन पैदल जा रहे थे. तभी अचानक अपहरणकर्ताओं ने उन्हें गाड़ी में खींचने की कोशिश की. रतन रंजन के मुताबिक वो धमकी देते हुए कह रहे थे कि- तुम हमारे खिलाफ वीडियो बनाते हो, आज तुम्हे हम नहीं छोड़ेगे. लेकिन रतन रंजन ने शोर मचाया और उनसे खुद को बचाने की कोशिश करते हुए भागे तो उन लोगों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. इस घटना में रतन रंजन को अंदरूनी चोट भी आई है.
हमलवार की पहचान दिल्ली यूथ कांग्रेस के मीडिया विंग के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा के रूप में हुई है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले रतन रंजन ने बिहार में कांग्रेस द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने के एलान पर उन्होंने एक वीडियो बनाया था. इसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ 6 ज्यादा केस दर्ज करवाए थे. (तस्वीर – रतन रंजन फेसबुक पेज से साभार)