छत्तीसगढ़ में पिछले छह महीने के दौरान दूसरी बार शराब के दाम मं इजाफा किया गया है. अलग अलग ब्रांड के क्वार्टर की कीमत चालीस रुपए तक बढ़ा दी गई है. वहीं बीयर का रेट तीस रुपए बढ़ गया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में शराब और बीयर के दाम 160 रुपए तक बढ़े हैं. बढ़ी हुई यह दरें एक सितंबर से लागू कर दी गई हैं. बता दें कि इससे पहले इसी साल अप्रैल में दाम बढ़ाए गए हैं.
घूमिए छत्तीसगढ़ और एमपी के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट
Tourists को अपनी ओर खींचता मध्य प्रदेश का Khajuraho
मध्य प्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी
Madhya Pradesh में मैहर देवी मंदिर, जहां गिरा मां सती का हार