Hezbollah-Israel War : लेबनान में इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत पर देश में कई जगहों पर हो रहे प्रदर्शन पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का समर्थन करने वालों को इस देश में जवाब मिलेगा. वीडी शर्मा ने इस मसले पर कांग्रेस के आला नेताओं जैसे सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा है.
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेसी, भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में तुष्टिकरण का घुन लगा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उसी का इलाज किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मक और झूठ की राजनीति करती है. इसी तरह आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल झूठ की बुनियाद पर महल खड़ा किया है. इस झूठ की बरसात के उठे बुलबुले ज्यादा देर तक नहीं टिकते.