मध्य प्रदेश के सिंग्रामपुर यानी किसी जमाने में गोंडवाना की रानी दुर्गावती की राजधानी में 5 अक्टूबर को डॉ मोहन यादव कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी जाएगी. रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान ज्ञापित करने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार यहां कैबिनेट की बैठक के बाद उनकी प्रतिमा के पास एक ऐतिहासिक जनसभा करने जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक करोड़ 31 लाख लाडली बहनों को 1250 रुपए की धनराशि के साथ-साथ कनेक्शनधारी बहनों और उज्जवला योजना से जुड़ी बहनों को अनुदान देंगे. यही नहीं सामाजिक सुरक्षा के हितधारियों के खाते में पेंशन राशि भी दी जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार का मकसद इस इलाके को, खास तौर से रानी दुर्गावती के किले को पर्यटन के रूप में विकसित करना है.
बता दें कि 5 अक्टूबर 1524 में यूपी के बांदा में रानी दुर्गावती का जन्म हुआ था. पति दलपत शाह के निधन के बाद उन्होंने गोंडवाना की कमान संभाली. आम लोगों के हितों के लिए चलाई गई उनकी व्यवस्था और जल प्रबंधन के प्रयासों के साथ-साथ मुगलों और दुश्मन राज्यों के सामने उनकी बहादुरी के लिए उन्हें याद किया जाता है. 24 जून 1564 को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी. इतिहासकारों के मुताबिक अपने 16 साल के शासन के दौरान (1550-1564ई.) वो 52 में से 51 युद्ध में वो अपराजेय रहीं.
कैबिनेट बैठक की खास तैयारी
कैबिनेट के लिए बनेंगे 3 हैलीपेड
सिंग्रामपुर, भैंसाघाट और जबेरा में हैलीपैड
एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन होगा
मुख्यमंत्री और मंत्री 50 पौधे लगाएंगे