गुजरात के गांधी नगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो के शुभारंभ के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में क्लीन और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमपी असंभव को संभव करने की ताकत रखता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
री-इनवेस्ट 24
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), भारत सरकार द्वारा आयोजित चौथा वैश्विक पुनर्निवेश नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो, 16 से 18 सितंबर 2024 तक महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात, भारत में आयोजित किया जा रहा है. पुनर्निवेश एक वैश्विक मंच है जो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ियों को एक साथ लाता है. यह आयोजन सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत के नेताओं, निवेशकों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एक साथ लाएगा. एक समर्पित प्रदर्शनी में नवीनतम नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों और समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा. सम्मेलन ऊर्जा के भविष्य पर गहन चर्चा करेगा, वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य को आकार देने वाले रुझानों, प्रौद्योगिकियों और नीतियों की खोज करेगा.