मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एलान किया है कि इस बार अक्टूबर महीने का वेतन 28 अक्टूबर को ही सभी कर्मचारियों के खाते में आ जाएगा. दरअसल इस बार दीवाली 31 अक्टूबर को है. जबकि अक्टूबर की सैलरी नवंबर महीने की पहली तारीख को आनी है. ऐसे में लोगों को दिवाली की तैयारी में दिक्कत आ सकती है. इसलिए राज्य सरकार ने यह अहम फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि – दीपावली पर्व को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के एक नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर को स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है. मुख्यमंत्री ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि – समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा. मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं.