मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने प्रदेश की बहनों को रक्षा बंधन से पहले तोहफा दिया है. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एलान किया कि सावन के महीने में हर लाडली बहन के खाते में एक अगस्त को ढ़ाई सौ (250 रुपए) रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. यही नहीं जनप्रतिनिधि लाडली बहनों से राखी बंधवाएंगे. यह राशि 1250 रुपए से अलग होगी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन पर अपने इलाकों में बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान किया है. मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना मार्च 2023 में शुरु की गई थी. जिसके तहत शुरुआत में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए मिलते थे. बाद में यह राशि बढ़ा कर 1250 कर दी गई. फिलहाल प्रदेश की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल रहा है.
सावन में त्यौहारों के इंतजाम की समीक्षा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सावन मास के त्यौहारों के इंतजाम की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में धार्मिक स्थलों की बेहतर व्यवस्था की चिंता करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कमिश्नर और कलेक्टर को निर्देश दिया है कि सावन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाएं अच्छी रहें. साथ ही सभी मंत्री अपने जिले में निकलने वाली सवारी में शामिल हों.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों से आने वाले नृत्य और सांस्कृतिक दलों के ठहरने की व्यवस्था में कमी नहीं होने दी जाएगी. महाकाल की नगरी उज्जैन में सभी सवारियों की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सवारी का आकर्षण अच्छा हो, उसमें बैंड और डमरू दल शामिल हों. इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल बाबा की सवारी धूमधाम से निकलने का संदेश जाए.