मध्य प्रदेश, अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां घर बैठे बिना किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए ही लोग जमीन और मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संपदा 2.0 लॉन्च किया है. जिसकी मदद से यह काम अब आसान हो जाएगा. इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर से कोई भी शख्स ये चेक कर सकता है कि उसका प्रॉपर्टी का कितना लोन बाकी है. इसे एमपी के सभी जिलों से कनेक्ट कर दिया गया है. प्रदेश के लोग अब घर से ही ई-पंजीयन करा सकेंगे. इसकी सारी प्रक्रिया ऑन लाइन कर दी गई है.
संपदा 2.0 को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि पहले विदेश में तकनीक विकसित होती थी और हमारे देश में कई सालों बाद पहुंचती थी. लेकिन आज हमारा देश सबसे पहले नई व्यवस्था लागू कर रहा है और मध्य प्रदेश देश भर में उदाहरण बन रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने ऐसी व्यवस्था नहीं विकसित की जैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित की. प्रधानमंत्री मोदी ने जीरो बजट से देश के गरीब लोगों की परेशानियों का ध्यान रखा.
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए अहम फैसले लिए हैं. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी का उत्सव गोवर्धन पूजा के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के प्रदेश सरकार पूरी तरह से सजग है. किसानों की भलाई के लिए लगातार फैसले लिए जाएंगे. साथ ही किसानों के साथ नियमित संवाद भी होता रहेगा. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह भी जानकारी दी जाएगी कि भारत सरकार की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन के अंतर्गत प्रदेश में 4536 पैक्स में कार्यवाई की गई है.