नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में मध्य प्रदेश को उसके बेहतरीन काम के लिए 11 अवॉर्ड प्रदान किए गए. सिस्टेमेटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियलटाइम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) समारोह में अलग-अलग श्रेणियों में प्रदेश को यह अवार्ड दिए गए. इसमें से पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 4 पुरस्कार मध्य प्रदेश को आर 7 अन्य निकाय को अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किए गए.
मध्य प्रदेश को पीएम स्वनिधि योजना को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य की श्रेणी में पहला स्थान मिला है. इसके अलाव डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में भी मध्य प्रदेश को दो कैटेगरी में पहला स्थान मिला है. वहीं पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में भी मध्य प्रदेश को पहला स्थान मिला है.