मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा उर्वरक (खाद) की बड़ी खेप प्रदान की गई है. केंद्र सराकर ने मध्य प्रदेश के लिए यूरिया, डीएपी और एनपीके उवर्रक उपलब्ध कराया है. अब मध्य प्रदेश के किसानों को समय पर पर्याप्त खाद मिल सकेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा को खत लिखकर इसके लिए उनका आभार जताया है.
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री को लिखे अपने खत में मुख्यमंत्री ने लिखा कि हमारी मांग के मुताबिक 3.75 लाख मेट्रिक टन डीएपी, 2 लाख मेट्रिक टन एनपीके और 6 लाख मेट्रिक टन यूरिया का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस बार प्रदेश में गेहूं का क्षेत्रफल करीब 15 लाख हेक्टेयर बढ़ने की संभावना है, इसलिए इस बार ज्यादा खाद की जरूरत होगी. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर मिली ये मंजूरी मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत लेकर आई है.