मध्य प्रदेश को माइनिंग सेक्टर में 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहे दो दिवसीय माइनिंग कॉनक्लेव में कहा कि माइनिंग सेक्टर बहुत बड़ा संकट वाला विभाग है. इस सेक्टर के लिए बहुत सोच समझ कर साइन करना पड़ता है. इसीलिए मैंने माइनिंग डिपार्टमेंट अपने पास रखा है. क्योंकि इसमें बहुत शिकायतों की बातें आती थीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में माइनिंग सेक्टर में राजस्व अभी 10 हजार करोड़ मिल रहा है. जिसे 50 हजार करोड़ तक ले जाना है. किसी भी तरह के उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है और पूरा सहयोग करेगी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि व्यापार और व्यवसाय में उद्योगपतियों की बड़ी भूमिका है. इसलिए सरकार लगातार इस पर फोकस कर रही है और हर महीने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कर रही है.