Madhya Pradesh Tourism – प्रकृति ने मध्य प्रदेश को कई सुंदर स्थानों से नवाजा है. इसमें सबसे खूबसूरत जगह है हिल स्टेशन पंचमढ़ी, जो होशंगाबाद जिले में है. यह प्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है जो 1100 मीटर की ऊंचाई पर है. सिंध और सतपुड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इसकी खूबसूरती सैलानियों को खूब लुभाती है. गर्मी के दिनों में यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट जुटते हैं.
पंचमढ़ी की खूबसूरत घाटियों के बीच से बहती नदी और मनमोहते वॉटर फॉल्स इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं. धूपगढ़ जो सतपुड़ा रेंज का सबसे हाई प्वाइंट है, यह सनराइज और सनसेट प्वाइंट के लिए मशहूर है. यहां दूसरा सबसे ऊंचा प्वाइंट है चारूगढ़ , जहां एक शिव मंदिर है. इसलिए इस जगह का धार्मिक महत्व भी है. यहां आप घूमने के साथ-साथ मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.
पंचमढ़ी के मनमोहते वॉटर फॉल्स
पंचमढ़ी में कई मनमोहक वॉटर फॉल्स हैं. जिनमें सबसे ऊंचा (2800 फीट) सिल्वर फॉल यहां आने वाले सैलानियों को खूब लुभाता है. इसे रजत प्रपात के नाम से भी जाना जाता है. इसी तरह बी-फॉल देखने के लिए सैलानियों की भीड़ जुटती है. इसके अलावा पंचमढ़ी में लिटिल फॉल और डचेस फॉल भी देखने लायक हैं.
पंचमढ़ी की पांडव गुफा
पंचमढ़ी में एक छोटे पहाड़ पर बनी पांच गुफाएं पांडवों की गुफानों के नाम से जानी जाती है. इन्हीं गुफाओं की वजह से इस जगह का नाम पंचमढ़ी पड़ा. जिसमें पंच का मतलब पांच और मढ़ी का मतलब कुटिया. इन गुफाओं की दीवारों पर पेंटिंग भी बनी हुई थीं. जो धीरे-धीरे मिट गईं. हालांकि पुरातत्व विभाग के मुताबिक यह गुफाएं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा एकांतवास के लिए पहली शताब्दी में बनवाई गई थीं. लेकिन आम लोग इसे पांडवों से ही जोड़ कर देखते हैं.
पंचमढ़ी कैसे पहुंचे ?
पंचमढ़ी के लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत एमपी के कई जिलों से सीधी बसें चलती हैं. अगर आप ट्रेन से पंचमढ़ी जाना चाहते हैं तो इसका सबसे करीबी रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो यहां से करीब 47 किलोमीटर दूर है. देश के दूसरे इलाकों से यहां ट्रेन से भी आया जा सकता है. देश के दूसरे हिस्सों से आप हवाई जहाज के जरिए पहले भोपाल फिर यहां से सड़क मार्ग से आप पंचमढ़ी जा सकते हैं. (तस्वीर साभार – मध्य प्रदेश टूरिज्म फेसबुक पेज से )