मध्य प्रदेश का बजट पांच साल में दोगुना होगा. ये बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान भोपाल में कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी से अग्रसर होने वाले प्रदेशों में शामिल है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आर्थिक सर्वे में मध्य प्रदेश शिक्षण अधिगम और इंदौर के बायो सीएनजी संयंत्र का विशेष रूप से उल्लेख हुआ है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले आठ महीने में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जिक्र भी किया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस यानी एक नवंबर से प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए 4 मिशन (युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, नारी सशक्तिकरण मिशन किसान कल्याण मिशन) लागू करने जा रही है. इसके अलावा प्रदेश सरकार कौशल विकास पर प्राथमिकता से काम कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी भी ली.