टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के बाघ-बाघिन अब कई राज्यों में भेजे जाएंगे. नेशनल टाइगर कन्जरवेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने बाघ स्थानांतरण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब यहां से बाघों को छत्तीसगढ़, उड़ीसा और राजस्थान में भेजने की तैयारी है. वन विभाग ने इस प्रस्ताव को एनटीसीए की मंजूरी मिलने के बाद अब इसे शासन को भेज दी है. अब अंतिम फैसला सरकार को लेना है. दरअसल इन राज्यों से बाघ और बाघिन की मांग की है. इस प्रस्ताव के मुताबिक राज्य सरकार बाघ के एवज में संबंधित राज्यों से दूसरे वन्य प्राणी की मांग कर सकती है.
अभी मध्य प्रदेश में कुल बाघों की संख्या 785 है. यह संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है. पिछले पांच साल में ही 259 बाघ पूरे प्रदेश में बढ़े हैं. इस वजह से दूसरे प्रदेशों से बाघ और बाघिन की मांग आती है. प्रदेश में टाइगर रिजर्व के बाहर भी इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 6 टाइगर रिजर्व हैं. इसके अलावा पांच नेशनल पार्क और 10 सेंचुरी हैं. इस वजह से यहां बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है.
टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश सबसे आगे
मध्य प्रदेश – 785 बाघ
कर्नाटक – 563 बाघ
उत्तराखंड – 560 बाघ