Maha Kumbh 2025 : साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले के आयोजन की तैयारी अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है. सनातन धर्म के शिखर संन्यासियों के तीन अखाड़ों ने एक ही दिन में महाकुंभ क्षेत्र में कई अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की. संगम नगरी धीरे-धीरे बसने लगी है. कुंभ क्षेत्र की रौनक बढ़ने लगी है.
शनिवार को कुंभ क्षेत्र में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आव्हान अखाड़ा और अग्नि अखाड़े के संन्यासियों ने पूरे विधि विधान के साथ अपने अपने अखाड़ों के इष्ट का आह्वान करके अपनी धर्म ध्वजा कुंभ नगरी में स्थापित कर दी है.
बता दें कि इस बार महाकुंभ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान देश दुनिया से आने वाले लाखों लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ हर बारह साल में एक बार आता है.
मकर संक्रांति का स्नान – 14 जनवरी
मौनी अमावस्या का स्नान – 29 जनवरी
बसंत पंचमी का स्नान – 3 फरवरी
माघी पूर्णिमा का स्नान – 12 फरवरी
महाशिवरात्रि का स्नान – 26 फरवरी (तस्वीर साभार – महा कुंभ प्रयागराज 2025)