उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया. इसके अलावा उन्होंने मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और अगले साल प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में आने का निमंत्रण सौंपा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम की खुद निगरानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की नहीं उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री भी महाकुंभ का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
महाकुंभ 2025 के दौरान दुनिया भर से 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में नए मानक स्थापित कर रहा है. महाकुंभ में निर्बाध संचालन और अद्वितीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 50,000 कर्मियों की ड्यूटी के साथ एक मजबूत 7-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की जा रही है. (तस्वीर साभार – माय योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)