महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम का एलान किया. अब 21 अगस्त को सीपी राधाकृष्णन नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहेंगे.
बता दें की महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे थे. करीब सोलह साल की उम्र में ही वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए. इसके बाद साल 1998 और 1999 में कोयंबटूर सीट से संसद पहुंचे. यही नहीं साल 2004 और 2007 तक तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. इसके अलावा साल 2023 में वो झारखंड के राज्यपाल भी बने. (तस्वीर – सीपी राधाकृष्णन फेसबुक पेज से साभार)