India Out की मुहिम शुरू करने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को अब अक्ल आ गई है. उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में से है जो मालदीव का पर्यटन बढ़ाने में मदद करता है. हम इंडिया के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट को लेकर उम्मीद से भरे हुए हैं. हमने एफटीए को लेकर वार्ता शुरू कर दी है और जल्द ही हम किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे. जो दोनों ही देशों के लिए उपयोगी साबित होंगे.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि हमने देखा है कि इंडिया ने कैसे मालदीव की मदद की है. हम भविष्य़ में एक अच्छे सहयोगी बने रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा से यहां का पर्यटन और बढ़ जाएगा. इससे हमारा आम लोगों के बीच कनेक्शन भी मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि वो जल्द ही भारत यात्रा को लेकर योजना बना सकते हैं. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)