भारत ने मालदीव को श्रीलंका जैसे हालात होने से बचा लिया है. भारत, मालदीव को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव का राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की बैठक के बाद भारत की ओर से इस मदद का एलान किया गया है. इसके साथ ही साथ भारत ने मालदीव को 3 हजार करोड़ से ज्यादा की क्रेडिट लाइन भी दी है. इसके अलावा भारत, मालदीव को सैन्य सहयोग समेत कई क्षेत्रों में मदद करेगा.
मालदीव को भारत का तोहफा
- पुराने कर्ज की वसूली की तारीख भी आगे बढ़ाई गई
- एक जहाज की मरम्मत में मालदीव कोस्ट गार्ड की मदद करेगा भारत
- अद्दु शहर में वाणिज्यिक दूतावास खोलेगा भारत
- मालदीव के सुरक्षाबलों को राडार जैसे उपकरण देगा भारत
- रुपे कार्ड मालदीव में लॉन्च
- मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चालू होगी
- इंफ्रा क्षेत्र में साथ काम करने पर सहमति
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीयों से छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव आने की गुहार लगाई है.
(तस्वीर साभार – मालदीव के प्रेसीडेंट ऑफिस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से साभार)