राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की स्थापना दिवस पर Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि – आजादी के बाद कई बार संघ को कुचलने की कोशिश की गई. संघ के स्वयंसेवकों ने कभी कटुता नहीं दिखाई. चाहे प्रतिबंध लगे या साजिश हुई हो. सभी का मंत्र रहा है कि जो अच्छा है, जो कम अच्छा, सब हमारा है. उन्होंने कहा कि सौ साल पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना संयोग नहीं था. ये हजारों साल की परंपरा का पुनरुत्थान था. जिसमें राष्ट्र चेतना समय-समय पर उस युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए अवतारों में प्रकट होती है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उसी अनादि राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार है.
नई दिल्ली के Dr. Ambedkar International Centre में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि – हर स्वयंसेवक ने छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ी. संघ की विचारधारा में कोई भी हिंदू छोटा या बड़ा नहीं है. हर आपदा के बाद स्वयंसेवक आगे आए. कोरोना काल में लोगों की मदद की. संघ ने एक कुआं, एक मंदिर और एक श्मशान की बात कही. हर स्वयंसेवक भेदभाव के खिलाफ लड़ रहा है. आरएसएस के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मारक टिकट और सिक्का जारी किया. (तस्वीर- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)