मौलाना रेहान रजा खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाज में नफरत फैलाने और भड़काऊ बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामला यूपी के पीलीभीत के सेहरामऊ इलाके का है. जहां मौलाना रेहान रजा खान का नफरत फैलाने वाला वीडियो वायरल हुआ तो इलाके के स्थानीय लोगों ने मौलाना पर कड़ी कारर्वाई की मांग की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया. मौलाना रेहान रजा खान समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. उसके बाद पुलिस ने मौलाना रेहान रजा खान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अब मौलाना रेहान रजा खान से वायरल वीडियो और उसमें दिए गए उसके आपत्तिजनक बयान को लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों में मौलाना रेहान रजा खान के बयान को लेकर गहरी नाराजगी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में कोई टेंशन नहीं है.