हिंदुओं को कुत्ता कहने के आरोपी मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती सलमान अजहरी (Mufti Salman Azhar) को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिल गई है. मुफ्ती सलमान अजहरी करीब 10 महीने से वडोदरा जेल में बंद है. इससे पहले उसे तीन केस में बेल मिल चुकी है. गुजरात पुलिस ने उसे असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम यानी PASA एक्ट के तहत जेल में डाला था. मुफ्ती सलमान अजहरी पर जूनागढ़ में कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में 4 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में जुलाई में गुजरात हाईकोर्ट ने जूनागढ़ कोर्ट के फैसले में दखल करने से इनकार किया था. इसके बाद मुफ्ती सलमान अजहरी ने PASA एक्ट के तहत अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी.