उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों का विलय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों तीनों के हित में है. उन्होंने कहा कि इससे संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल होगा, यही नहीं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्यालयों की पेयरिंग व्यवस्था को दूरगामी और व्यापक दृष्टिकोण से लागू किए जाने की जरूरत है.
बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन स्कूलों में पचास से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं. उन्हें स्वतंत्र विद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इससे प्रशासनिक सुविधा, जवाबदेही और शैक्षणिक निगरानी और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयरिंग व्यवस्था के कारण खाली हुए विद्यालय भवनों में बाल वाटिकाएं और प्री-प्राइमरी स्कूल संचालित की जाएं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)