केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है. अब सत्तर साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा. कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत हर साल पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त हो सकेगा. इस फैसले के लागू होने से देश भर के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा. इस उम्र वर्ग के सभी बुजुर्ग, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकार 3,437 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी में है.
साल 2017 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके जरिए देश भर के तय सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है.यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा योजना है. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का वादा किया था.