दुर्गा पूजा और दिवाली पर केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों और रेल कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई. इस बैठक में रेलवे वर्कर्स को बोनस के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने वाली 2 योजनाओं को मंजूरी मिली है. इसके अलावा कैबिनेट ने चेन्नई मेट्रो फेज टू को भी मंजूरी दे दी है.
केंद्र सरकार ने पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना के लिए 1,01,321 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. इनमें 9-9 योजनाएं शामिल हैं जो किसानों की आमदनी बढ़ाने और मध्यम वर्ग के लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने से जुड़ी हैं.
वहीं देश के 11 लाख 72 हजार 240 रेल कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपए के 78 दिनों के बोनस को भी कैबिनेट ने मंजूर किया है. इसके अलावा पांच भाषाओं को क्लासिकल भाषा का दर्जा भी प्रदान किया गया है. इनमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा शामिल हैं. वहीं चेन्नई मेट्रो फेज टू के लिए 63 हजार 246 करोड़ रुपए आवंटित किए गए. यही नहीं 20 हजार 704 पोर्ट कर्मचारियों के लिए प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Productivity Linked Bonus) योजना को मंजूरी दी गई. (तस्वीर साभार- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)